Notice Board
 
Welcome Note Welcome to Mata Ramdulari Ramashray Shikshak Prakshan Sansthan Bahariyabad Ghazipur (U.P.) D.El.Ed. BTC
माता रामदुलारी रामाश्रय शिक्षक प्रशिक्षण संस्‍थान गाजीपुर की स्थापना एवं संक्षिप्त परिचय
 

ज्ञान ज्योति का पावन मंदिर, मानवता का हार है |
एकात्मता का निलय सुन्दर, सद्ज्ञान का परिवार है |

शिक्षक प्रशिक्षण संस्‍थान : एक दृष्टी में
ग्रामीण छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से माता रामदुलारी रामाश्रय शिक्षक प्रशिक्षण संस्‍थान‚ नौरंगाबाद‚खाजेपुर‚ बहरियाबाद गाजीपुर की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से शिक्षक प्रशिक्षण संस्‍थानों का अभाव है। माता रामदुलारी रामाश्रय शिक्षक प्रशिक्षण संस्‍थान‚ नौरंगाबाद‚खाजेपुर‚ बहरियाबाद गाजीपुर की स्थापना सन् 2015 में इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी। सैदपुर –चिरैयाकोट प्रदेशिय राजमार्ग पर स्थित यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है।
इस शिक्षक प्रशिक्षण संस्‍थान में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है।

नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं। प्राध्यापक अपनी कक्षाओं के प्रति सजग रहे हैं। इस बात का सदैव ख्याल रखा जाता है कि छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार का भेद-भाव न हो। परिसर रैगिंग से पूरी तरह मुक्त है। परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा रखने में प्राचार्य-प्राध्यापकों की प्रेरणा और कर्मचारियों की मुस्तैदी यहाँ देखी जा सकती है।विभिन्न अवसरों पर छात्राओं की सहायता से स्वच्छता और वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहे हैं। गाँव की छात्राएँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं। वे विभिन्न क्षेत्रों में अपना सम्मानजनक स्थान बना रही हैं। गाँव की छात्र/छात्राओं के आगे बढ़ने में शिक्षक प्रशिक्षण संस्‍थानों की बहुत बड़ी भूमिका है। न्यूनतम फीस और अधिकतम सुविधा की नीति ने गाँव की छात्र/छात्राओं को निर्बाध तरीके से उच्च शिक्षा हासिल करने में सहायता पहुँचाई है। यहमाता रामदुलारी रामाश्रय शिक्षक प्रशिक्षण संस्‍थान‚ नौरंगाबाद‚खाजेपुर‚ बहरियाबाद गाजीपुर को हासिल है।शिक्षक प्रशिक्षण संस्‍थान में पुस्तकालय, वाचनालय एवं बुक बैंक की सुविधा उपलब्ध है | शिक्षणेत्तर कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रीड़ा प्रशिक्षण, कार्यक्रम में शिक्षक प्रशिक्षण संस्‍थान की सक्रिय सहभागिता रहती हैं |


 

 

 
Hyper Links
Copyrights © 2019 Mata Ramdulari Ramashray Shikshak Prakshan Sansthan Bahariyabad Ghazipur (U.P.) D.El.Ed. BTC All Rights Reserved. Powered by- All Web Technology (Pvt.) Ltd.